अल्लेप्पी में हनीमून का आनंद

जब हम हनीमून के समय किसी बढ़िया जगह की तलाश में रहते है तब भारत में ऐसे बहुत सारे भव्य दृश्य वाले जगह मिल जाते है जो मन को मोह लें कच्छ से लेकर कामरूप, कश्मीर से कन्याकुमारी और अमरेली से लेकर अरुणाचल तक आपको आनंद लेने के लिए बहुत से मंजिल मिल जायेंगे। खासकर, हनीमून के लिए, गोवा, श्रीनगर, नैनीताल, शिमला, डलहौज़ी, मनाली, दार्जिलिंग, कोवालम और आगरा जैसे अनेक खूबसूरत जगह है जो आपको बहुत आकर्षित करेंगे इसी के दायरे में, कुछ और जगह जैसे उदयपुर, गंगटोक, कूर्ग, शिलॉन्ग, और बहुत से पर्यटन स्थल हैं जो आपको पल भर के लिए स्वर्गिक खुसी दे सकते है ठीक इन्ही सबों की तरह, अल्लेप्पी भी एक दिव्य दर्शन कराने वालास्थल है जो केरल के प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता है

अल्लेप्पी को अल्पपुज़्हा या आलाप्पुड़ा (Alappuzha) भी कहा जाता है तथा पूरब के वेनिस के नाम से भी जाना जाता है. दक्षिण भारत के केरल राज्य में, यह कोच्ची से ५३ किलोमीटर की दुरी पर है। कोवालम के साथ यह केरल में सबसे प्रभावशाली स्थलों में से एक है समुद्र सतह से ११ मीटर की उचाई पर, यह प्रकृति के सम्पूर्ण सौंदर्य से भरा हुआ है नाव पर बने घरों के साथ अनेक झील जो सारी सुंदरता अपने आप में समेटे हुए आगंतुको की सेवा में सुबह से शाम तक लगे रहते हैं, बहुत ही मनोरम लगते हैं बहुत से कार किराये पर मिलते है जो आपको आसानी से कही भी पहुंचा सकते है

अल्लेप्पी में पहुचने पर, ढेर सारे ऐसे जगह है जो घूमने के लिए मजबूर करेंगे। इनमें से अलेप्पी और मरारी समुद्री तट, अम्बालप्पुज़्हा श्री कृष्ण मंदिर, श्री सुब्रमण्य स्वामी मंदिर, अलाप्पुझा लाइट हाउस, बोट टूर, कथकली डांस, कायमकुलम झील, अन्धकारंजही बीच और भी बहुत सारे जगह है जो मनमोहक है आप धार्मिक और आनंद देने वाले खूबसूरत जगहों के बारे में भी जान सकते है और उसका आनंद ले सकते है अल्लेप्पी के संस्कृति और रीती-रिवाज के बारे में भी आप बहुत रूचि लेंगे। खान-पान में अल्पपुज़हा मछली करी, मालाबार पराठा, कोन्जु मसाला, और थलासेरी बिरयानी का आनंद भी बड़े मजे से ले सकते है 
                                                          Written By: - Raj Kishor Kannoujea 

For English Visit https://www.bharattaxi.com/blog/alleppey-alappuzha-honeymoon-places/

Comments

  1. Hello Sir, Such a Nice place, I also want to go Alleppey than plz Share your price on travel in alleppey..

    ReplyDelete
  2. Of Course Harshil! Please visit www.bharattaxi.com or call on +91 9696000999 to get more information.

    ReplyDelete
  3. Alleppey is very romantic and natural place, It situated in Kerala. this pace is very popular and most visited place. Many people want to take enjoy coming at this place of Alleppey.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मणिकर्णिका घाट वाराणसी

गंगा महल घाट वाराणसी:

बिहार का गौरव राजगीर में पर्यटन स्थल