गर्मियों में घूमने के लिए खूबसूरत पर्यटन स्थल
भारत में गर्मियों के दिनों में घूमने का एक अलग ही मजा है। चाहें धार्मिक स्थल हो , पहाड़ी इलाके हों या फिर और कोई आनंददायक खूबसूरत जगह हो ; सभी यदि थोड़े से भी ठण्ड के प्रभाव वाले क्षेत्र में है तो हमेशा पर्यटकों से भरे रहते है। खासकर प्राकृतिक स्थल जो प्रकृति की हसीन वादियों में खूबसूरती की छंटा बिखेर रहे हैं , पर्यटन के उत्सुक लोगों को कुछ ज्यादा ही आकर्षित करते हैं। इन सबके लिए भारत में कुछ मनमोहक दृश्य वाले भ्रमणीय स्थल बहुत प्रसिद्द हैं जैसे हिमाचल प्रदेश में शिमला , डलहौज़ी , मनाली , कसौली , और धर्मशाला ; उत्तराखंड में मसूरी , नैनीताल , और देहरादून ; शिलॉन्ग ( मेघालय ), गंगटोक ( सिक्किम ), दार्जीलिंग ( पश्चिम बंगाल ), और अलाप्पुझा - कोच्ची - कॉलम ( केरल ) । ये सभी गर्मियों के पर्यटन स्थल के लिए भारत में सबसे प्रसिद्ध जगह हैं। पर्यटन के श्रोत के हिसाब से यदि देखा जाये तो भी आपको हर तरह के साधन भारत के हर कोने - कोने में मिल जायेंगे। चाहें टैक्सी सेवाएं , कार बुकिंग सेवाएं या फिर स्थानीय पर्यटन के लिए टैक्सी /कैब हो ; आप २४ घंटे कही से भी ले सकते हैं। यहाँ कुछ मुख्य रूप से...