वाराणसी में घूमने के लिए कहाँ जाएँ ?
वाराणसी जो धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है, इसके पास ऐसे सैकड़ों भव्य दृश्य वाले जगह हैं जो दिल को छू सकते हैं। यह एक ऐसा स्थल है जो घाटों और मंदिरों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। तथा भगवान शिव के नाम से मशहूर यह काशी नगरी, मंदिरों और घाटों के अलावा बहुत सारे अन्य भव्य दृश्यों का दर्शन कराती है जो दर्शनीय है। इनमे भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ, तुलसी दास जी का वह निवास स्थल जहाँ बैठ कर वह राम चरित मानस लिखा करते थे जो अब तुलसी मानस घाट और मंदिर है। ऐसे अनेकानेक जगह है जो मन को मोह सकते हैं। आइये ऐसे ही कुछ स्थलों पर एक झलक डालते हैं। 1. घूमने के लिए धार्मिक स्थल: जैसा की पहले ही जान चुके हैं की यह मंदिर और घाटों का शहर है। अतः एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक आपको इतने सारे घाट और मंदिर मिलेंगे की आप घूमते रह जायेंगे। ये सब इस शहर के प्राण हैं जो इसकी सुंदरता और भव्यता के प्रतिक हैं। इस श्रेणी में अगर घाटों की बात करें तो दशश्वमेध घाट, हरिश्चंद्ब घाट, मणिकर्णिका घाट, तुलसी मानस घाट, शीतला घाट, गाय घाट, ललित घा...