किराये पर टैक्सी कैसे लें

यात्रा एक नयी उमंग देती है , और हमारे स्वस्थ्य तथा मस्तिष्क के लिए उत्तम मानी जाती है । लेकिन , यात्रा करने के लिए सबसे पहली जरूरी चीज जो होती है , वह यात्रा के लिए साधन है । और उसके लिए , जरूरी है कि आप उचित और अपने बजट की गाड़ी को किराये पर लें . यह काम बहुत आसान है , लेकिन कब जब आपको इसके बारे में नॉलेज हो । जब कभी भी आप ऐसी गाड़ियों को किराये पर लेने की सोचते है , निश्चित तौर पे , आप यह चाहते है की यह जल्दी और आपके आवश्यकता के अनुसार मिल जाये । और इसके लिए कुछ जरूरी चीजों को पूरी तरह से ध्यान में रखना होगा । इसके लिए , आपको कुछ जरूरी बातों पर अमल करना होगा , और उसे ध्यान में रख कर टैक्सी किराये पर लेनी होगी । यह बात हमेशा सामने आ जाती है कि आप 6 यात्री के लिए कार किराये पर लेते है , और बाद में अतिरिक्त भार के रूप में बच्चे और सामान हो जाते है । जो यात्रा के समय एक अलग समस्या उत्पन्न कर देते हैं . या कभी कभी ऐसा होता है कि , अतिरिक्त प्रभार और कुछ कम्पनी के नियम - कानून आपको भ्रम में दाल देते है और यात्रा का मज़ा किरकिरा हो जाता है...