अल्लेप्पी में हनीमून का आनंद

जब हम हनीमून के समय किसी बढ़िया जगह की तलाश में रहते है तब भारत में ऐसे बहुत सारे भव्य दृश्य वाले जगह मिल जाते है जो मन को मोह लें । कच्छ से लेकर कामरूप , कश्मीर से कन्याकुमारी और अमरेली से लेकर अरुणाचल तक आपको आनंद लेने के लिए बहुत से मंजिल मिल जायेंगे। खासकर , हनीमून के लिए , गोवा , श्रीनगर , नैनीताल , शिमला , डलहौज़ी , मनाली , दार्जिलिंग , कोवालम और आगरा जैसे अनेक खूबसूरत जगह है जो आपको बहुत आकर्षित करेंगे । इसी के दायरे में , कुछ और जगह जैसे उदयपुर , गंगटोक , कूर्ग , शिलॉन्ग , और बहुत से पर्यटन स्थल हैं जो आपको पल भर के लिए स्वर्गिक खुसी दे सकते है । ठीक इन्ही सबों की तरह , अल्लेप्पी भी एक दिव्य दर्शन कराने वालास्थल है जो केरल के प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता है । अल्लेप्पी को अल्पपुज़्हा या आलाप्पुड़ा (Alappuzha) भी कहा जाता है तथा पूरब के वेनिस के नाम से भी जाना जाता है . दक्षिण भारत के केरल राज्य में , यह कोच्ची से ५३ किलोमीटर की दुरी पर है । कोवालम के साथ यह केरल में सबसे प्रभावशाली स्थलों में से एक है । समुद्र सतह से ११ मीटर की उ...