सिक्किम के आकर्षक गंतव्य
पूर्वोत्तर भारत में नेपाल , भूटान और तिब्बत से सटा हुआ ; सिक्किम एक खूबसूरत राज्य है जो अपने आप बहुत सी प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए है । यह अपने क्षेत्र में बहुत सी पहाड़ियों को संजोये हुए है जो अपनी सुंदरता से पर्यटकों को आकर्षित करते है । और यदि बात करें गर्मिंयों की सुरुआत की , तो इसकी वादियां गज़ब का अनुकूल मौसम प्रदान कराती है । शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो इसकी वादियों का दर्शन करे और मोहित न हो । सिक्किम बहुत से ग्लेशियर , अल्पाइन घास के मैदान और बुद्ध मठ को ऑफर करता है जो दुनिया के हर कोने से लोगों को आकर्षित करने का केंद्र बने हुए है । नाथुला पास , गंगटोक , त्सोम्गो झील , युकसोम , पेल्लिंग , लाचुंग , रावंगला , रूमटेक मठ और नामची जैसे बहुत साडी खूबसूरत जगह हैं जो आपको बहुत सुहावने लगेंगे। और आप बार बार इन जगहों को देखने के लिए लालायित होंगे। पर्यटन के साथ साथ यह विभिन्न यात्रा के साधनों को भी आसानी से उपलब्ध करवाता है। चाहें टैक्सी सर्विसेज हो ,काररेंटल सर्विसेस या फिर रेंटलकैब्स ; यह सभी साधनों को बहुत आसानी से उपलब्ध करवाता है . सि...